Chemical Factory Blast: गुजरात में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 से ज्यादा लोग झुलसे

Chemical Factory Blast: गुजरात में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 से ज्यादा लोग झुलसे

नई दिल्ली: देश इस समय एक के बाद एक समस्याओं का सामना कर रहा है. कोरोना संकट में प्राकृतिक आपदा एक ओर जहां देश को झकझोरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब गुजरात के भरूच की एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए है. धमाके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड ने काफी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया.

इस पूरे मामले पर भरूच के कलेक्टर एमडी मोदिया का कहना है कि बुधवार दोपहर एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट की घटना घटी थी. सभी घायलों को भरूच के अस्पतालों में ले जाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आग पूरी फैक्ट्री में लगी थी. एहतियात के तौर पर केमिकल प्लांट के पास के दो गांवों को खाली कराया गया है. फैक्ट्री में काफी तरह केमिकल रखे गए थे. इस घटना की पूरी जांच होगी.

इतना ही नहीं, इससे पहले मई के महीने में विशाखापट्टनम में एक गैस लीकेज का मामला देखने को मिला था. जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी. सैंकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. एलजी पॉलिमर्स कंपनी की लापरवाही के चलते स्टाइरीन गैस रिसाव हुआ था. यह खुलासा मॉनिटरिंग कमेटी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष दाखिल अपनी रिपोर्ट में किया था. मॉनिटरिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एलजी पॉलिमर्स कंपनी की लापरवाही और ट्रेनिंग के अभाव में गैस रिसाव हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 22 जानवर भी मारे गए थे. बता दें कि इस समय देश एक के बाद एक आघात को झेल रहा है. दोपहर 3 बजे पूरे देश की निगाहे निसर्ग चक्रवात पर टिकी हुई थी जो महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से 120 किमी. की रफ्तार से टकराया था. हालांकि, यह मुंबई में दस्तक देने के साथ ही कमजोर पड़ गया था.

Leave a comment