Chattishgarh Lockdown Update: छत्तीसगढ़ के सीएम ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, मजदूरों के लिए मांगी स्पेशल ट्रेन

Chattishgarh Lockdown Update: छत्तीसगढ़ के सीएम ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, मजदूरों के लिए मांगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन लागू होने के बाद भी देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे सरकारों ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद से मजदूरों को वापिस अपने राज्यों में लाने के लिए मांग तेज कर दी है और बसों  को चलाकर मजदूरों को वापिस राज्यों में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है और मांग की कि मजदूरों को वापिस लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की छूट दें. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 1993 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 73 लोगों की मौत भी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 35,043 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1147 तक पहुंच गया है. वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 8889 तक पहुंच गया है. इस बीच केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. इस पत्र में सभी राज्य सरकारों को उनके जिलों में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर एडवाइडरी जारी की गई है. केंद्र ने सभी राज्यों के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है.

इसी कड़ी में स्थान के परिवहन मंत्री पीएस खाचरियावास ने कहा कि हमने अलग-अलग राज्यों से फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए बसें भेजी हैं. ऐसी भी शिकायतें मिली हैं कि कुछ राज्य सरकारें लोगों को यात्रा नहीं करने दे रही है. बता दें कि आज तेलंगाना में भी एक ट्रेन को चलाया गया है. जिससे बड़ी संख्या में मजदूरों को घर वापिस लाया जा रहा है. जिसके बाद से दूसरे राज्य भी ट्रेनों की मांग कर रहे है. जिससे ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को घर वापिस लाया जाए.

 

Leave a comment