Ruckus In JPC Meeting: वक्फ संशोधन बिल को लेकर संसद की संयुक्त समिति लगातार चर्चा हो रही है। इस बीच शुक्रवार कोजगदम्बिका पाल ने वक्फ संसोधन विधेयक पर चर्चा करने के लिए JPC की बैठक बुलाई। कुछ देर चर्चा के बाद ही विपक्षी सांसदों कई मामलों को लेकर विरोध शुरु कर दिया। मामला इतनी बिगड़ गई कि अध्यक्ष ने 10 सांसदों को एक दिन के निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बाद एकबार फिर नोकझोंक हुई है। दुबे ने आरोप लगाया है कि उन्हें विपक्षी सांसदों ने बोलने नहीं दिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वक्फ संशोधन विधेयक की JPC बैठक के दौरान हंगामा हो चुका है।
इस सांसदों को किया गया निलंबित
गौरतलब है कि निलंबित सांसदों में टीएमसी के कल्याण बनर्जी, टीएमसी के नदीम उल हक, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोबीबुल्लाह, कांग्रेस के नासिर हुसैन, कांग्रेस के इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत, डीएमके के ए राजा और अब्दुल्ला शामिल हैं। हालांकि, किसी भी सांसद को समीति से बाहर नहीं किया गया है बल्कि सिर्फ एक दिन के लिए निलंबित किया गया है। बता दें, दोनों पक्षों के बीच झड़प इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को मार्शल बुलाना पड़ गया।
इस मामले पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "बैठक में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल चल रहा है। सभापति इस बैठक को आगे बढ़ा रहे हैं और वह किसी की नहीं सुन रहे हैं। हमें बताया गया था कि 24 और 25 जनवरी को बैठक होगी। अब, आज की बैठक के लिए, एजेंडा को खंड दर खंड चर्चा से बदल दिया गया है।"
इसी सत्र में विधेयक हो सकता है पेश
बता दें, वक्फ संशोधन विधेयक को बजट सत्र में पेश कर सकती है। यही कारण है कि जेपीसी अध्यक्ष जल्दी चर्चा करके इस मामला को निपटाना चाहती है। ये बिल पिछले सत्र में ही पेश होना था लेकिन काम पूरा ना होने के कारण विधेयक को अगले सत्र के लिए रोक दिया गया। माना जा रहा है कि कमेटी अगले 2-4 दिनों में विधेयक पर चर्चा खत्म करके बजट सत्र में पेश कर सकती है।
Leave a comment