UP By Election: नगीना से लोकसभा चुनाव जीते भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद लगातार सुर्खियों में बने हुए है। सांसद बनने के बाद से वो लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। चाहें फिर वो संसद हो या किसी चैनल को दिया गया इंटरव्यू हो। वे मुद्दों को लगातार मजबूती से उठाते दिख रहे हैं। अब चंद्रशेखर ने यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले बड़ा दांव चला है, इससे सपा-कांग्रेस खेमे की टेंशन बढ़ गई है।
दरअसल, भीम आर्मी चाफ लगातार दलितों के साथ-साथ मुसलमानों के मुद्दे भी खुलकर उठा रहे हैं। उन्होंने संसद में अपने पहले ही भाषण में देश में मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया था। अब हाल ही में उन्होंने जेल में बंद आजम खान की बात की है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चंद्रशेखर की दलित वोट बैंक पर अच्छी खासी पकड़ है। वे अब मुस्लिमों के बीच भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस तरह चली चाल
इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में हुए आजम खान और उनके परिवार की गिरफ्तारी को शासन की तानाशाही बता दिया है। इससे पहले आजाद ने कहा था कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई दिनों तक सड़कें बंद रहती हैं, लेकि ईद पर 20 मिनट की नमाज के लिए रोक लगा दी गई। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। चंद्रशेखर आजाद ने संसद पद की शपथ लेने के बाद दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नगीना में अन्य जातियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट मिला है। ऐसे में वो यूपी में रहने वाले मुसलमान की एक बड़ी संख्या को अपने तरफ कर लिया है। जिसका असर उपचुनाव पर साफ देखने को मिल सकता है। अब इसके बाद अखिलेश और राहुल की टेंशन बढ़ गई है।
Leave a comment