Chandipura Virus: गुजरात समेत इन राज्यों में दिखा चांदीपुरा वायरस का कहर, अब तक 27 मरीजों की हुई मौत

Chandipura Virus:  गुजरात समेत इन राज्यों में दिखा चांदीपुरा वायरस का कहर, अब तक 27 मरीजों की हुई मौत

Chandipura Virus: गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश मे चांदीपुरा वायरस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामले बढ़ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और चांदीपुरा वायरस के मामलों को लेकर विशेषज्ञों के साथ मिलकर समीक्षा की है। वहीं गुजरात में चांदीपुरा वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक इसके 78 संदिग्ध मामले सामने आ चुके है, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 21 जिलों में इस वायरस के संदिग्ध केस मिले है।

दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर के चांदीपुर गांव में वर्ष 1966 में 15 साल तक के बच्चों की मौत होने लगी थी। पता चला कि मौतें वायरस से हुई। तभी से इस वायरस का नाम चांदीपुर वायरस पड़ गया। जून 2024 की  शुरुआत से, गुजरात में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामले सामने आए है। 20 जुलाई 2024 तक एईएम के 78 मामले सामने आए है, जिनमें से 75 गुजरात के 21 जिलों/निगमों से, दो राजस्थान से और एक मध्य प्रदेश से है। इनमें से 28 मामलों में मौत हो चुकी है।

क्या है चांदीपुरा वायरस

गौरतलब है कि चांदीपुरा वायरस का नाम भारत के महाराष्ट्र राज्य के चांदीपुरा गांव से लिया गया है, जहां इसे पहली बार 1965में पहचाना गया था। ये वायरस ज्यादातर बच्चों को प्रभावित करता है और इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, और मस्तिष्क में सूजन शामिल हैं। गंभीर मामलों में, यह कोमा और मृत्यु का कारण बन सकता है। चांदीपुरा वायरस का संक्रमण विशेष रूप से गर्मियों और मानसून के मौसम में अधिक देखा जाता है, जब मच्छरों की संख्या अधिक होती है। इस वायरस के लिए अभी तक कोई खास इलाज या टीका नहीं है, इसलिए इसके संक्रमण से बचने के लिए मच्छरों के काटने से बचाव करना महत्वपूर्ण है।

Leave a comment