'...बेटे की हत्या नहीं होती', सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पूल

'...बेटे की हत्या नहीं होती', सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पूल

father of sidhu moosewala:अगर योगी होते तो बेटे की हत्या नहीं होती...ये शब्द किसी ओर के नहीं बल्कि सिंगर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के है। दरअसल बीते दिन (19 मार्च) को सिंगर की बरसी थी। इस दौरान एक आयोजन किया गया जिसमें सिंगर के पिता ने पंजाब सरकार पर जमकर बरसे और दूसरी तरफ यूपी के सीएम के तारीफों के पूल बांधे।

मूसेवाला के पिता ने यूपी सीएम के लिए कही ये बात

बलकौर सिंह ने कहा कि अगर योगी होते तो बेटे की हत्या नहीं होती और पंजाब का ये हाल न होता। योगी ने उत्तर प्रदेश को साफ किया है। उन्होंने आगे कहा कि 2024लोकसभा चुनाव में सभी लोग योगी के नाम पर वोट डालने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन से उस पापी (लॉरेंस) का इंटरव्यू जेल से देखा है। ऐसा लगा कि एक बार फिर से बेटे का कत्ल हो गया है।

पुलिस गैंगस्टर के आगे घुटने टेक रही है- बलकौर सिंह

बलकौर सिंह ने कहा कि गैंगस्टर खुद सिद्धू की मौत की जिम्मेदारी ले रहा है और पुलिस उसके सामने घुटने टेक रही हैं। उन्होंने चीन और कारगिल बॉर्डर पर -30डिग्री तापमान में ड्यूटी करके देशसेवा की है, उसका यह सिला रहा है। उन्होंने पंजाब के सीएम को कहा कि पंजाब को दिल्ली के सामने गिरवी रख दिया। प्रदेश के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री में इतनी ताकत नहीं हैं कि खुलकर फैसला ले सकें।

उन्होंने आगे कहा कि आज पंजाब में अमृतपाल पर जो कार्रवाई की जा रही हैं यह भी देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से दी गई हिम्मत के बाद है। बलकौर सिंह ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस की जेलों में ब्रांच चल रही हैं।दरअसल सिद्धू के माता-पिता का कहना है कि अगर बेटे की सिक्योरिटी हटाने की खबर लीक न होती तो उनका बेटा बच सकता था। सरकार में शामिल एक सीनियर व्यक्ति ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया पर डाला।

Leave a comment