Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्राफी से बुरहान वानी का कनेक्शन! आतंकी के समर्थन में रैली से भारत दौरे पर मंडराया संशय

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्राफी से बुरहान वानी का कनेक्शन! आतंकी के समर्थन में  रैली से भारत दौरे पर  मंडराया संशय

Champions Trophy 2025 Update:  इस बार चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान ने ड्राफ्ट शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक भारत के मैच लाहौर में होने है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी ये बना हुआ है कि क्या टीम इंडिया मुकाबले के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं?  वहीं बीसीसीआई इस बार भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा इच्छुक नहीं है, इसकी एक बड़ी वजह पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सिक्योरिटी है। वहीं अब चैंपियन ट्रॉफी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, करांची और इस्लामाबाद में आतंकी बुरहान वानी की डेथ एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर आतंकवाद समर्थक रैलियों के वीडियो सामने आ रहे है। हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय वानी एक उग्रवादी संगठन का हिस्सा था। जिसे यूरोपीय संघ, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था। साथ ही आतंकी बुरहान वानी की डेथ एनिवर्सरी पर 8 जुलाई को जम्मू संभाग के बदनोटा गांव में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच भारतीय सैन्यकर्मी मारे गए थे। इन सभी कारणों को देखते हुए भारतीय टीम की सिक्योरिटी ज्यादा माईने रखती है।

शाहिद आफरीदी कर चुके है ये अपील

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से पाकिस्तान आने का आग्रह किया है, उन्होंने दलील दी है कि खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। आफरीदी ने पाकिस्तान में विराट कोहली के बड़े फैन बेस का हवाला भी दिया और कहा कि अगर वो पाकिस्तान आएंगे तो वह भारत के लिए अपने प्यार को भूल जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि इस बाह भारतीय टीम चैपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि, अब तक इस पर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

Leave a comment