Chaitra Navratri 2020: इस बार नवरात्रि में कन्या पूजन की जगह करे महादान, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

Chaitra Navratri 2020: इस बार नवरात्रि में कन्या पूजन की जगह करे महादान, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि 2020 का कल आठवां दिन है. इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते नवरात्रि पूजन को कम सामान की उपलब्धता के बीच करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा. वहीं, लॉकडाउन की वजह से मंदिर भी नहीं खुले, जिसके चलते श्रद्धालुओं को घर में पूजा करनी पड़ी. बता दें कि नवरात्रि के आठवे दिन हम अष्टमी (Ashtami) और इसके नौवें दिन को हम नवमी (Navami) मनाते है. नवरात्रि के समापन पर सभी श्रद्धालु कन्या पूजन करते है. कन्या पूजन को अष्टमी और नवमी के दिन किया जाता है. इस बार अष्टमी 1 अप्रैल और नवमी 2 अप्रैल को मनाई जाएगी.

बता दे मां दुर्गा के आठवें रूप यानी की महागौरी का पूजन अष्टमी के दिन किया जाता है. सुबह महागौरी की पूजा के बाद घर में नौ कन्याओं और एक बालक को घर पर आमंत्रित किया जाता है. सभी कन्याओं और बालक की पूजा करने के बाद उन्हें हलवा, पूरी और चने का भोग दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें भेंट और उपहार देकर विदा किया जाता है. वहीं, नवमी के दिन सिद्धिदात्री की पूजा के बाद कंजक पूजी जाती हैं. हालांकि, दोनों दिन में से किसी एक ही दिन कन्या पूजन करना किया जाता है लेकिन, कोरोना के खतरे और लॉकडाउन के बीच इस बार पूजन कुछ अन्य तरीके से करें.

चलिए, अब आपको कन्या पूजन के बारे में बता है कि कैसे कन्या पूजन किया जाता है.

1. कन्या  पूजन के दिन सुबह-सवेरे स्नान कर भगवान गणेश और महागौरी की पूजा करें.

2. नवमी के दिन कन्या पूजन कर रहे हैं तो भगवान गणेश की पूजा करने के बाद मां सिद्धिदात्री की पूजा करें.

3. कोरोना वायरस के खतरे के चलते इस बार कन्या पूजन की जगह महादान करें.

4. आप नौ कन्याओं का खाना निकालकर किसी जरुरतमंद को दे सकते हैं.

5. कुत्ते, गाय आदि को भी कन्या पूजन वाला प्रसाद खिला सकते हैं.   

 6. महादान को सामर्थ्यनुसार पीएम केयर्स फंड में भी दान कर सकते हैं.

7. कन्या पूजन और महादान के बाद आप अपना व्रत खोल सकते है.

8. महादान करने से इस बार आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.

 

Leave a comment