Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दिल्ली सरकार को नोटिस

Delhi Pollution :  दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दिल्ली सरकार को नोटिस

नई दिल्ली :  दिल्ली में प्रदूषण की बदतर हालात होती जा रही हैं. दिल्ली दुनिया के प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर है. वहीं दूसरी ओर सर्दी शुरू होते ही दिल्ली की हवा एक बार जहरीली हो चुकी है. सरकार के कई प्रयासों के बावजूद भी दिल्ली के आम लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली सरकार को एक नोटिस जारी कर कहा है कि प्रदूषण को बढ़ाने वाली गतिविधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें.

आगें ही उन्होंने बताया कि,दिल्ली की हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन काफी खराब होती जा रही है. और अब तो पराली जलाने का काम भी बंद हो गया है. अब तो पराली प्रदूषण का भी कारण नहीं है. लेकिन जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्लीट सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके तहत प्रदूषण पैदा करने के कारणों  पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया हैं. और बायोमास जलने और धूल जैसे प्रदूषण के कारणों पर भी कार्रवाई करने के लिए आदेश के लिए आदेश दिया हैं.

बता दें कि,दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों को बहुत परेशानी होती हैं. कई आम लोगों को बुर्जुगों को सांस लेने काफी दिक्कत आती है. और साथ ही कई लोगों की आखों में जलन होने लगती है. और जहरीली हवा से कई बीमारियां भी लग जाती है.

Leave a comment