Central Government On Tablighi Group: तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल 2550 विदेशियों के भारत आने पर 10 साल के लिए रोक

Central Government On Tablighi Group: तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल 2550 विदेशियों के भारत आने पर 10 साल के लिए रोक

नई दिल्ली: कोरोना केसों के लिए कभी विवादों में आए तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल 2550 विदेशियों के भारत आने पर 10 साल तक सरकार ने रोक लगा दी है. बता दें कि इससे पहले उत्तरी दिल्ली में इसी साल 24 फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने नई चार्जशीट पेश की थी. इसमें कहा गया था कि हिंसा के तार तब्लीगी जमात और यूपी के दारुल उलूम देवबंद से जुड़े हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इन नागरिकों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया. इसलिए प्रतिबंध लगाया गया. इन विदेशी जमातियों की संख्या बढ़ सकती है. ये नागरिक माली, नाइजीरिया, श्रीलंका, केन्या, तंजानिया, दक्षिण, अफ्रीका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, यूके, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल से हैं.
 
बहरहाल आज देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक 6091 लोग जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो 31 मई से आज 4 जून के बीच महज 4 दिनों में 1085 लोगों ने दम तोड़ दिया. कुल मौतों में 42.76 फीसदी केवल महाराष्ट्र से हैं. गुजरात के 18.42 फ़ीसदी मरीजों ने जान गंवाई है.  बुधवार को 259 लोगों की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 122, दिल्ली में 59 और गुजरात में 30 लोगों ने दम तोड़ा. इससे पहले, मंगलवार को 221 संक्रमितों की मौत हुई थी. आंध्र प्रदेश में गुरुवार को तीन संक्रमितों की मौत हो गई. यहां मरने वालों की संख्या अब 71 हो गई है. उधर, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 500 से ज्यादा लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं. यहां अब तक 615 लोगों की मौत हुई है. 
 
बता दें कि निजामुद्दीन का यह मरकज इस्लामी शिक्षा का दुनिया में सबसे बड़ा केंद्र है. यहां कई देशों के लोग आते रहते हैं. यहां तब्लीगी जमात के मरकज में 1 से 15 मार्च तक 5 हजार से ज्यादा लोग आए थे. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के लोग भी शामिल थे. 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी यहां 2 हजार लोग ठहरे हुए थे. इनमें से 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा, जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में गए. वहां भी संक्रमण बढ़ा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि अप्रैल में 30 फीसदी से ज्यादा संक्रमण इनकी वजह से फैला था.
 

Leave a comment