SONU SOOD: ट्रेन हादसे के बाद सोनू सूद को सता रहा डर, सरकार से की यह मांग

SONU SOOD: ट्रेन हादसे के बाद सोनू सूद को सता रहा डर, सरकार से की यह मांग

ENTERTAINMENT: बालासेर में हुए ट्रेन हादसे ने अब तक 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 1175 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 793 लोगों को छुट्टी दे दी गई। वहीं 382 लोगों का इलाज किया जा रहा है। इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच करने के आदेश दिए। वही अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद पटरियां दुरुस्त करने का काम जोरों पर चल रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हादसे की लेकर एक वीडियो जारी किया है।

सोनू सूद को सता रहा है ये डर

इस वीडियो में सोनू लोगों से अपील कर रहे हैं। साथ ही वे सरकार को सुझाव भी दे रहे हैं।सोनू सूद ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कह रहे हैं 'ओडिशा में कल बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसके कारण पूरा देश शोक में है। लेकिन पार्टी के लोग एक-दूसरे की टांग खींचने में लग गए हैं। हम लोग पहले शोक जताते हैं और फिर अपनी लाइफ में बिजी हो जाते हैं।

सरकार ने की ये मांग

जो लोग कमाई के लिए जा रहे थे, जिनका परिवार पूरा का पूरा खत्म हो गया। मुझे नहीं लगता कि वे दोबारा खड़े हो पाएंगे। लोगों को कंपनसेशन मिलेगा। लेकिन वे 1-2 महीने में खत्म हो जाएगा लेकिन जिन लोगों की टांग टूटी है या फिर शरीर के किसी हिस्से को नुकसान हुआ है तो वे क्या वापस काम पर जा पाएंगे।''मुझे लगता है कि सरकार बेहतरीन काम कर रही है, लेकिन इतने बड़े हादसों में चोटिल होने वाली फैमिली को उम्र भर कुछ मात्रा में पैसा मिलना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि हम जो भी कंपेनसेशन देंगे वह लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। केवल सोशल मीडिया पर दुख दिखाने से कुछ नहीं होगा। उन लोगों के लिए एक रिलीव फंड इकट्ठा होना चाहिए। मेरा सभी से निवेदन है कि प्लीज कुछ ऐसा करें और कोई ऐसी पॉलिसी लाएं। पॉलिटिकल पार्टीज से रिक्वेस्ट है कि ब्लेम गेम न खेलें। बहुत जरूर है इन लोगों के साथ खड़े हों। जय हिंद।'

Leave a comment