क्या है CDS का मतलब? जानें कौन-सी मिलती है जिम्मेदारियां

क्या है CDS का मतलब? जानें कौन-सी मिलती है जिम्मेदारियां

नई दिल्ली : भारत सरकार ने नए सीडीएस की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को दी गई है। करीब 40 साल तक सैनिय सेवा देने के बाद मोदी सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को इस पद पर निक्युत किया है। आपको बता दें ये पद तीनों सेनओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) के प्रधान का होता है। जिसपद पर सबसे पहले 2019 में CDS जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति हुई थी।

कौन होते है सीडीएस

CDS एक '4 स्टार जनरल/ऑफिसर' का पद है, जो तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) के मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करता है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ देश के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के लिए महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर भारत सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य करते है। CDS परमाणु मुद्दों पर प्रधानमंत्री के सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम करते है। इसकी रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष होती है।

सीडीएस (CDS) की जिम्मेदारियां

सीडीएस की मुख्य ज़िम्मेदारियों में सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल बिठाना और देश की सैन्य ताक़त को और मज़बूत करना होता है। केंद्र सरकार के मुताबिक सीडीएस की ज़िम्मेदारी रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के तौर पर है। सीडीएस के अधीन तीनों सेनाओं के मामले आते हैं। सीडीएस की डिफ़ेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) और डिफ़ेंस प्लानिंग कमीशन (डीपीसी) जैसे महत्वपूर्ण रक्षा मंत्रालय समूहों में जगह होती है।

क्या है CDS का कार्य?

CDS सेना के तीनों अंगों के मामले में रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं। इसके साथ ही तीनों सेनाओं के अध्यक्ष रक्षा मंत्री को अपनी सेनाओं के संबंध में सुझाव भी देते हैं। CDS रक्षा मंत्री की अध्य।क्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense Acquisition Council) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) की अध्यनक्षता वाली रक्षा नियोजन समिति का सदस्यo होता हैं। इसके अलावा परमाणु कमान प्राधिकरण के सैन्य सलाहकार के रूप में भी कार्य करता है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्य होगा कि वह सेना के तीनों अंगों के बीच दीर्घकालिक नियोजन, ट्रेनिंग, खरीद और परिवहन के कार्यों के लिए समन्वयक (Coordinator) का कार्य करे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को साइबर और स्पे स कमांड की जिम्मेयजारी भी दी होती है।

Leave a comment