CBSE: खत्म हुआ इंतजार, CBSE ने जारी किए दसवीं के परिणाम, 99.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

CBSE: खत्म हुआ इंतजार, CBSE ने जारी किए दसवीं के परिणाम, 99.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

नई दिल्ली: बारहवीं के बाद सीबीएसई ने दसवीं के रिल्जट घोषित कर दिया है. दसवीं के छात्रों रिजल्ट का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. सभी दसवीं के छात्र cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है. इसके साथ ही सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है. इस बार दसवीं में कुल 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

इस बार सीबीएसई ने 10 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रिल्जट निकालने के लिए 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन और स्कूलों द्वारा किए गए 80 अंकों के बाहरी मूल्यांकन पर आधारित है सभी छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर दिए गए तीन सीधे लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई ने बेवसाइट ठप होने को ध्यान में रखते हुए तीन लिंक जारी किए है. इनमें cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और DigiLocker की वेबसाइट-digilocker.gov.in शामिल हैं.

बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले डेढ वर्षों से स्कूल बंद है. इसके साथ ही इस वर्ष परीक्षाएं भी नहीं कराई गई है. इस वर्ष मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. इसके साथ ही सीबीएसई 12वीं के परिणाम शनिवार 31 जुलाई को ही जारी कर चुका है

Leave a comment