CBSE ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में किया बड़ा बदलाव, जानें नया शेड्यूल

CBSE ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में किया बड़ा बदलाव, जानें नया शेड्यूल

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। सीबीएसई ने ये बदलाव सिर्फ 12वीं कक्षा की डेटशीट में किया है। CBSE ने संशोधित डेटशीट अपनी आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जारी की है। जो छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वो CBSE की साइट पर जाकर नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 
 
बदलाव के मुताबिक, 12वीं कक्षा की डेटशीट में 4 अप्रैल 2023 को पड़ने वाली परीक्षाओं को 27 मार्च 2023 को स्थानांतरित कर दिया गया है। सीबीएसई ने 29 दिसंबर को 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी की थी, जिसमें अब बदलाव किया गया है।  हालांकि 10वीं क्लास की परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं है। 
 
10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी। वहीं संसोधन के बाद 12वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 10, 12 की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे खत्म होगी।
 

Leave a comment