सनी देओल और करिश्मा कपूर पर चलेगा केस

सनी देओल और करिश्मा कपूर पर चलेगा केस

बॉलीवुड अभिनेता व सांसद सनी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चैन-खींचने के मामले में रेलवे अदालत के फैसले को सत्र अदालत में चुनौती दी है।

गुरदास पुर के बीजेपी सांसद सनी देओलऔर अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर ने सालों पहले एक गलती की गई थी जिसका खामियाजा उन्हें अब देना पड़ सकता है। दरअसल लगभग 20साल पहले दोनों ने एक फिल्‍म की शूटिंग के चलते एक ट्रेन की चेन खींची थी। वही फिलहाल दोनों के खिलाफ जयपुर में मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दे कि यह मामला सन 1997का है, जब यह दोनों अपनी फिल्‍म 'बजरंग' की शूटिंग के लिए जयपुर गए थे। 22साल पुराने इस मामले में अब रेलवे कोर्ट ने इन दोनों के साथ ही टीनू वर्मा और सतीश शाह पर भी आरोप तय कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 'बजरंग' की शूटिंग के दौरान अपलिंक एक्‍सप्रेस की चेन पुलिंग की थी जिस कारण ट्रेन 25मिनट लेट हो गई थी। यह मामला इसी पर बना था, जिसके आरोप अब तय किए गए हैं। वही इस मामले में सनी देओल जयपुर पहुंच गए हैं। इन सभी पर रेलवे ऐक्ट की धारा 141 (अनावश्यक रूप से एक ट्रेन में संचार के साधनों के साथ हस्तक्षेप), धारा 145 (नशा करके उपद्रव), धारा 146 (रेलवे कर्मचारी के काम में बाधा डालना) और धारा 147 (अनधिकृत प्रवेश करना) के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है।

Leave a comment