मुंबई के आरे में पेड़ों की कटाई का मामला

मुंबई के आरे में पेड़ों की कटाई का मामला

मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने सुनवाई की पेड़ों को काटने पर रोक लगाने की मांग को लेकर लॉ स्टूडेंट की चिट्ठी पर संज्ञान लेकर कोर्ट ने सुनवाई की।

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने फिलहाल पेडों की कटाई पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कोई पेड़ नहीं कटेगा, जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा,  हो सकता है, यह कभी वनक्षेत्र रहा हो, क्योंकि लैंड यूज़ दो साल पहले बदला गया है। हम जानना चाहते हैं कि इससे पहले इसका स्टेटस क्या था। जस्टिस अरुण मिश्रा ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि कोर्ट को रिपोर्ट दें, कितने पेड़ काटे, और कितने पेड़ लगाए गए हैं। साथ ही हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों को रिहा करने के आदेश भी दिए गए हैं।

 

Leave a comment