Prem Dhillon Bungalow Firing Case: कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग की हैं। वहीं, अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले में जयपाल भुल्लर गैंग पर शक है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
किस गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है। बताया जा रहा है कि जेंटा खरड़ जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा हुआ है। बता दें, इस समय जेंटा खरड़ ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उसे अर्श डल्ला का करीबी भी माना जाता है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
बता दें, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, यह पोस्ट पंजाबी में लिखा हुआ है। वायरल हो रहे पोस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री के दबदबे को लेकर भी कई बातें कही गई हैं। इसके अलावा इस पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला और जग्गू भगवनपुरिया के नाम का भी जिक्र किया गया है।
Leave a comment