Canada: तूफान की चपेट में आने से 8 लोगों ने गंवाई अपनी जान, कई इलाकों में छाया बिजली संकट

Canada: तूफान की चपेट में आने से 8 लोगों ने गंवाई अपनी जान, कई इलाकों में छाया बिजली संकट

ओंटारियोकनाडा में भयानक तूफान  के चलते भारी तबाही हुई है। बीते दिन से जारी इस भयानक तूफान  ने अबतक कुल 8लोगों की जान ले ली है। तूफान के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर कनाडा स्थित ओंटारियो (Ontario) के रहने वाले लोगों को बेहद मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं जो विशेषकर इस तूफान के चलते ही सामने आई हैं।

ओंटारियो की सबसे बड़ी बिजली कंपनी हाइड्रो वन लिमिटेड ने कहा कि 3लाख 40हजार से अधिक ग्राहक भीषण तूफान के कारण बिना बिजली के थे। बिजली को व्यापक नुकसान से बचाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों को तैनात किया गया है। कनाडा के ओंटारियो की 3करोड़ 82लाख आबादी के लगभग 40%घर इससे प्रभावित हुए।

कनाडा की राजधानी ओटावा के मेयर जिम वाटसन ने कहा कि जमीन पर नुकसान और खतरों का आकलन करने के लिए आपातकालीन अभियान सक्रिय कर दिया गया है। कनाडा में तेज आंधी की चेतावनी जारी की गई थी। विभाग ने कहा कि 132किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके कुछ हिस्सों में चरम पर मापा गया।

अबतक जारी इस तूफान के चलते करीब 8लोगों की मुत्त हो चुकी है वहीं यदि तूफान ज़ल्द ही शांत नहीं होता है तो यकीनन हताहतों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। तूफान के चलते सड़कों पर यातायात भी बुरी तरह बाधित हो गया है, जिसका कारण सड़कों पर भारी मात्रा में टूटकर गिरने वाले पेड़ हैं।हालांकि, इस दौरान कनाडा के राहत एवं कार्य विभाग ने अपना कार्य जारी रखते हुए प्राप्त हो रही समस्याओं का हरसंभव मदद करने का प्रयास जारी है। इस दौरान अभी तक इन्होनें कई लोगों को सुरक्षित रूप से निकालने और उनकी जान बचाने में मदद की है।

Leave a comment