पीएम मोदी ने की प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की शुरुआत

पीएम मोदी ने की प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की शुरुआत

सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की मुहिम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मथुरा में बड़ा ऐलान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से वहां मौजूद थे पीएम मोदी यहां स्वच्छता ही सेवा 2019 प्रोग्राम को शुरू करेंगे पीएम मोदी ने मथुरा पहुंचने पर बछड़ों को खाना खिलाया साथ ही फूल माला भी पहनाए यहां पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे यहां पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है। कि वह 2 अक्टूबर तक अपने घरों, दफ्तरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कर लें वे यहां प्लास्टिक चुनने वाली महिलाओं के साथ बैठे और उन्हें सम्मानित भी किया

मथुरा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भगवान कृष्ण और राधा का जिक्र करके किया। उन्होंने भाषण की शुरुआत ब्रज भाषा में की साथ ही सभी को उन्होंने राधे-राधे भी कहा

सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसायकल किया जाएगा, जो रिसायकल नहीं किया जाएगा उनका इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाएगा पीएम मोदी ने कहा कि अब आप अपने घर से बाहर जाएं तो सामान लेने के लिए साथ में झोला लेकर जाएं, सरकारी दफ्तरों में अब प्लास्टिक की बोतलों की बजाय मिट्टी के बर्तनों की व्यवस्था हो

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में फैलते बुखार के खिलाफ लड़ाई लड़ी, सड़क से संसद तक उन्होंने लोगों को जागरूक किया योगी ने संसद के हर सत्र में इसकी आवाज उठाई योगी की सरकार बनी तो कुछ ग्रुपों ने उन्हीं के माथे पर आरोप लगा दिया जिस मुद्दे को लेकर वो 30-40 साल से काम कर रह थे, अब उन्हें सफलता मिली है।

 

 

Leave a comment