CORONA VIRUS: फरवरी तक देश में केवल 40 हजार कोरोना के मामले होंगे– स्वास्थ्य मंत्री

CORONA VIRUS: फरवरी तक देश में केवल 40 हजार कोरोना के मामले होंगे– स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली: कोरोना के मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना को लेकर हमने दुनिया के वैज्ञानिकों से बात की है. उन्होंने बताया कि सभी ने अपने अनुसंधान के आधार पर तकनीक के आधार पर उनकी तकनीकों में पाया गया है कि 3-4 महीनों के लिए उचित व्यवहार से भारत में गिरावट की प्रवृत्ति बढ़ेगी और फरवरी तक हमारे पास 40,000 सक्रिय मामले होंगे.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड होने का आशंका हो सकती है. हमे इस बात में की सूचना मिली है कि पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की सूचना मिली है. हालांकि, यह देश भर में नहीं हो रहा है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 55,722 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 66,399 मरीज ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 579 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 75 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इनमें से 1 लाख 14 हजार 610 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही देश में रिकवरी मामलों की संख्या 66 लाख 63 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 72 हजार पर आ गई है.

Leave a comment