1 अप्रैल से इन नंबरों पर बंद हो जाएंगी UPI सर्विस, जानें किन लोगों को होगा नुकसान?

1 अप्रैल से इन नंबरों पर बंद हो जाएंगी UPI सर्विस, जानें किन लोगों को होगा नुकसान?

UPI Payment Service: UPI यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अगर आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से बंद है या आप उसे यूज नहीं कर रहे है। लेकिन वहीं नंबर आपके बैंक से लिंक हो रखा है। तो ये खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल, ऐसे मोबाइल नंबर जो लंबे समय से बंद है, लेकिन उसी नंबर से UPI ID बनी हुई है। तो अब उन सभी नंबरों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी। ये रोक 1अप्रैल 2025से लगाई जाएगी। 

1अप्रैल से बंद होंगे ये नंबर्स

अब आप उन नंबर्स से बनी UPI ID का यूज नहीं कर सकेंगे, जो काफी समय से बंद हैं और आपके बैंक से लिंक हैं। दरअसल, फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए 1अप्रैल से UPI पेमेंट सर्विस से जुड़ा एक नया नया नियम लागू होने वाले है। इस नियम के तहत बैंक को 31मार्च से पहले अपने डेटाबेस को अपडेट करना होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए ये कदम उठाया है। 

NPCI ने बैंकों और ऑनलाइन पेमेंट्स प्लेटफॉर्म को सभी यूजर्स के मोबाइल नंबर को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए यूपीआई सर्विस देने वाली कंपनियों को संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए एमएनआरएल या डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (डीआईपी) का उपयोग करना होगा।

किन लोगों को होगा नुकसान?

  • दरअसल, जिन यूजर्स ने अपना नंबर बंद कर दिया है। लेकिन उसी नंबर से यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे है तो 1अप्रैल से उस नंबर से बनी UPI ID ऑटोमैटिकली डिलीट कर दी जाएगी।
  • इसके अलावा जिन नंबरों का यूज  कॉल, मैसेज जैसी सेवाओं के लिए नहीं किया जा रहा तो उन्हें UPI नेटवर्क से हटा दिया जाएगा।
  • इसी के साथ अगर मोबाइल नंबर बदल गया है, लेकिन बैंक के साथ अपडेट नहीं है। तो ऐसी स्थिति में भी यूजर्स यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Leave a comment