Stock Market: कल के भूचाल के बाद...मकर संक्रांति के दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, इन 10 बड़े शेयरों ने लगाई दौड़

Stock Market: कल के भूचाल के बाद...मकर संक्रांति के दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, इन 10 बड़े शेयरों ने लगाई दौड़

Stock Market Opening: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भारतीय शेयर बाजार ने भी सकारात्मक रुख दिखाया। सोमवार को भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, में तेजी देखी गई। दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में खुले और निवेशकों को राहत दी।

मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर शेयर बाजार में रौनक लौट आई। बीएसई का सेंसेक्स पिछले बंद स्तर 76,330.01से थोड़ा ऊपर 76,335.75पर खुला। कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स लगभग 450अंक उछलकर 76,779.49के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी सोमवार के बंद 23,085.95से चढ़कर 23,165.90पर खुला और फिर करीब 125अंक तक उछलकर 23,227.20तक ट्रेड करता दिखाई दिया।

तेज रफ्तार से बढ़ते शेयर

मंगलवार को बाजार में जोरदार तेजी रही और कुछ प्रमुख शेयरों ने अच्छी बढ़त हासिल की। बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में Zomato (3.32%), NTPC (3.27%), IndusInd Bank (3.27%), Adani Ports (2.88%) और TATA Motors (3.07%) ने अच्छा प्रदर्शन किया। मिडकैप श्रेणी में Biocon (4.14%), Suzlon (3.25%) और Yes Bank (3.24%) के शेयरों में भी तेजी देखी गई। इसके अलावा, स्मॉलकैप शेयरों में TD Power System का शेयर 8.07%और Timex का शेयर 3.44%तक चढ़ा।

सोमवार की गिरावट

बीते सोमवार को शेयर बाजार ने भारी गिरावट का सामना किया था। बीएसई का सेंसेक्स 77,378.91से गिरकर 76,629.90पर खुला और दिन के दौरान इसकी गिरावट बढ़ती चली गई। दिन के अंत में सेंसेक्स 1,049.90अंक या 1.36%की गिरावट के साथ 76,330.01पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी भी 23,431.50से गिरकर 23,195.40पर खुला और दिन के अंत तक 345.55अंक या 1.47%की गिरावट के साथ 23,085.95पर बंद हुआ।

Leave a comment