जून के महीने में आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भारी असर, बढ़ सकते हैं इन चीजों के दाम

Rule Change From 1st June: आने वाला महीना हर घर के बजट पर असर डालेगा। जून की पहली तारीख से पूरे देश में कई सारे फाइनेंशियल चेंजेज देखने को मिल सकते है। आने वाले दिनों में LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक में बदलाव आने की संभावना है। आइए जून के महीने में होने वाले ऐसे ही बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से जानते है जो हर घर लोगों की जेब पर असर डाल सकते हैं।
क्या पहले से भी ज़्यादा बढ़ेंगे LPG सिलेंडर के दाम ?
जून के महीने में होने वाले बदलावों के क्रम में सबसे पहला नाम LPG सिलेंडर के दाम को लेकर लोगों की आशंका है। हर मंथ की शुरुआत में आम आदमी की निगाहें LPG सिलेंडर के दाम पर टिकी होती हैं। जून के महीने की पहली तारीख को भी इसमें कई सारे बदलाव हो सकते हैं। बता दें, इससे पहले मई महीने की शुरुआत में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें पहले जैसे ही रखी थीं, तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की थी।
CNG-PNG और ATF की कितनी होगी कीमत ?
हवाई यात्रियों को जून की शुरुआत में एक और बदलाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 जून 2025 को विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं। इसके अलावा, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया जा हैं। बता दें, इससे पहले मई में ATF की कीमतों में कटौती की गई थी, और अब देखना होगा कि जून में इसकी कीमतें बढ़ेंगी या घटेंगी। यह बदलाव हवाई यात्रियों के लिए राहत या अतिरिक्त खर्च का कारण बन सकता है।
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी हो सकते हैं बदलाव
क्या आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर हैं? अगर हां तो जून महीने का तीसरा सबसे बड़ा बदलाव आपके लिए है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अपने दिल की धड़कने थाम लीजिए क्योंकि इसमें बदलाव की खबर से आपको बहुत बड़ा झटका लग सकता हैं। दरअसल, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो आप के ऊपर बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है। जिसकी कीमत मिनिमम 450 रुपए से लेकर मैक्सिमम 5000 तक हो सकती हैं।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 1 तारीख से क्रेडिट कार्ड के मंथली फाइनेंस चार्ज में बढ़ोतरी हो सकती है। अभी यह 3.50% (वार्षिक 42%) है, जो बढ़कर 3.75% (वार्षिक 45%) हो सकता है। इसका मतलब है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को अब ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।
जून के महीने के साथ हो सकती हैं EPFO 3.0 की एंट्री
भारत सरकार द्वारा EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 जून के महीने में लॉन्च किया जा सकता हैं। बता दे, बीते दिनों केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसके फायदे और बदलाव के बारे कुछ जानकारियां शेयर की थी। EPFO के नए वर्जन से देश में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ATM से PF का पैसा निकालने सुविधा मिल सकती हैं।
क्या आने वाले महीने में खत्म हो जाएगी आधार कार्ड अपडेट की सुविधा?
14 जून के बाद आधार कार्ड अपडेट कराने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है। UIDAI ने मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी है, लेकिन इसकी आखिरी तारीख 14 जून है। अगर आप इस तारीख तक अपना आधार अपडेट नहीं कराते हैं, तो आपको इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इसलिए, आधार कार्ड धारकों को जल्द से जल्द अपना कार्ड अपडेट करा लेना चाहिए।
Leave a comment