PhonePe का धमाकेदार अपडेट, नया UPI फीचर से पेमेंट करना होगा पहले से आसान

PhonePe का धमाकेदार अपडेट, नया UPI फीचर से पेमेंट करना होगा पहले से आसान

PhonePe UPI Circle Feature: भारत में अब डिजिटल पेमेंट बहुत आम हो गया है। शहरों के साथ-साथ अब गांवों में भी लोग मोबाइल से पेमेंट कर रहे हैं। इसी में PhonePe ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है-‘UPI Circle’। इस फीचर की मदद से आप अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को अपने मोबाइल पेमेंट अकाउंट से पैसे भेजने का हक दे सकते हैं, भले ही उसके पास खुद का बैंक अकाउंट न हो।

बता दें कि,PhonePe के इस फीचर में मुख्य यूज़र (यानि आप खुद) किसी जान-पहचान वाले को सीमित पैसे भेजने का अधिकार दे सकते हैं।वो व्यक्ति एक बार में 5,000रुपये तक और महीने में 15,000रुपये तक का पेमेंट कर सकता है,और ये पैसे आपके अकाउंट से कटेंगे।

दो तरह की सुविधा मिलती है

PhonePe ने इस फीचर में दो विकल्प दिए हैं:

पहला विकल्प जिसमें आप जिसको पैसे भेजने की अनुमति दे रहे हैं, वह बिना आपकी हर बार की मंज़ूरी के पैसे भेज सकता है।

दूसरा विकल्प इसमें हर बार पैसे भेजने से पहले आपकी मंज़ूरी लेनी ज़रूरी होगी।

उदाहरण के लिए अगर कोई भाई अपने PhonePe अकाउंट से अपनी बहन को जोड़ता है, तो वह तय कर सकता है कि बहन कितनी बार और कितने रुपये भेज सकती है।

इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe ऐप खोलें।

- 'UPI Circle' वाले विकल्प पर क्लिक करें।

- जिसको पैसे भेजने की सुविधा देनी है, उसकी UPI ID डालें या QR कोड स्कैन करें।

- फिर तय करें कि वह व्यक्ति बिना पूछे पैसे भेज सकता है या हर बार पूछना ज़रूरी होगा।

- अब उस व्यक्ति को एक इनविटेशन जाएगा। जब वह इसे एक्सेप्ट करेगा, तब ये सेटअप पूरा हो जाएगा।

सुरक्षा का भी रखा गया है पूरा ध्यान

- पैसे भेजने से पहले उस व्यक्ति को बायोमेट्रिक या पासकोड से पुष्टि करनी होगी।

- आप एक समय में 5लोगों को ऐसी सुविधा दे सकते हैं।

- हर पेमेंट की जानकारी तुरंत आपके पास पहुंचेगी।

PhonePe का ‘UPI Circle’ फीचर खासकर उन परिवारों के लिए बेहद फायदेमंद है, जहां सभी लोगों के पास बैंक खाता नहीं है। इससे पेमेंट करना आसान हो जाएगा और किसी को मदद भेजना भी सरल हो जाएगा। साथ ही, यह पूरी तरह सुरक्षित भी है।

Leave a comment