आम जनता को बड़ा झटका! इस राज्य में 58 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, यहां चेक करें अपने शहर के नए रेट

आम जनता को बड़ा झटका! इस राज्य में 58 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, यहां चेक करें अपने शहर के नए रेट

petrol-diesel price: बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि क्रूड ऑयल डब्लूटीआई और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट हुई है। जिसके बाद ईंधन सप्लायर कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट में कुछ राज्यों की कीमत स्थिर है तो किसी में 58 पैसे बढ़ा दिया है।

दरअसल दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं। लेकिन पटना में 58 पैसे पेट्रोल महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है। इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट

•             नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है।

•             गुरुग्राम में 8 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

•             लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसा सस्ता होकर 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हुआ है।

•             पटना में पेट्रोल 58 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये और डीजल 54 पैसा सस्ता होकर 94.51 रुपये प्रति लीटर पर है।

Leave a comment