COLOMBIA: बुल फाइट के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल

COLOMBIA: बुल फाइट के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल

बोगोटा: कोलंबिया में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं हादसे में 324 लोग घायल हुए है। वहीं घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में लोग छोटे सांडों से भिड़ गए थे। जिससे ये हादसा हो गया है।

आपको बता दें कि हादसा टोलिमा राज्य के एल एस्पिनल शहर के एक स्टेडियम में एक पारंपरिक तरीके से ‘कोररालेजा’ (बुलफाइट) कार्यक्रम किया गया था। कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग आए हुए थे। जिसके बाद कुछ लोग बैलों से भिड़ गए। भिड़त धीर-धीरे कार्यक्रम देखने आए लोगं की भीड़ के पास पहुंच गए। जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। एक साथ इतने लोगं की भाग-दौड़ से लकड़ी से बने स्टैंड ढह गया जिससे बाद लगातार कई स्टैंड ढह गए। अचानक स्टैंड ढहने से सैंकड़ों लोग लकड़ी के नीचे दब गए। जिसके बाद लोगं को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं अस्पताल में 4 लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा मौत में इजाफा हो सकता है। क्योंकि 30 लोगं की हालात गंभीर बती जा रही है। वहीं निवर्तमान राष्ट्रपति इवान डुके ने ट्विटर पर हादसे की जांच की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘हम सैन पेड्रो तथा सैन जुआन में त्योहारों के दौरान टोलिमा के एल एस्पिनल में हुए भयानक हादसे पर शोक व्यक्त करते हैं, जिसमें ‘कोररालेजा’ के दौरान मंच ढह गया। हम इसकी जांच कराएंगे।’वहीं टोलिमा के गवर्नर रिकॉर्डो ओरोज्को ने टोलिमा में ‘कोररालेजा’ कार्यक्रम रद्द करने का अनुरोध किया था, लेकिन इसके बावजूद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a comment