करीब 3000 रुपये होगा बुलेट ट्रेन का किराया

करीब 3000 रुपये होगा बुलेट ट्रेन का किराया

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3000 रुपए होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड  के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के बीच दिसंबर-2023 तक दौड़ेगी बुलैट ट्रेन। वही इस बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3000 रुपये तक का होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने इसके किराये की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच 508 किलोमीटर के बीच बुलेट ट्रेन गलियारे में 12 स्टेशन होंगे।

उन्होंने कहा कि इस पूरी परियोजना के लिए 1380 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है जिसमें निजी, सरकारी, वन और रेलवे भूमि शामिल है।'इसके लिए अभी तक 622 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। और दिसंबर 2023 की समयसीमा को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा,कि ‘ये कार्य पूरा होने पर बुलेट ट्रेन सुबह छह बजे से देर रात 12 बजे तक 70 फेरे लगाएगी। जिसका किराया करीब 3000 रुपये होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस परियोजना में करीब 1.08 लाख करोड़ रुपए लागत आएगी।

Leave a comment