युवाओं को विकास के पथ पर ले जाने की हुई तैयारी, बजट में एजुकेशन को लेकर हो सकते है ये फैसले

युवाओं को विकास के पथ पर ले जाने की हुई तैयारी, बजट में एजुकेशन को लेकर हो सकते है ये फैसले

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द साल 2023का बजट पेश करेंगी। जहां एक तरफ इस बजट से कई सेक्टर्स ने काफी उम्मीद लगा रखी है। वहीं दूसरी तरफ एजुकेशन सेक्टर को बजट साल 2023से काफी फायदा मिल सकता है। कोरोनावायरस के बाद यह पहला साल है,जब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स ने जाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सरकार एजुकेशन सेक्टर को लेकर काफी कुछ बदलाव ला सकती है।

बता दे कि बजट में शिक्षा आयोग ने सिफारिश की थी कि सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम 6 फ़ीसदी शिक्षा पर खर्च किया जाना चाहिए। जिससे शैक्षिक उपलब्धियों में वृद्धि की ध्यान देने योग्य दर बनाई जा सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा पर सार्वजनिक निवेश को सकल घरेलू उत्पाद का 6 फ़ीसदी करने पर जोर दिया है। उम्मीद है कि आगामी बजट युवा भारत को विकास के पथ पर ले जाने के लिए शिक्षा पर पर्याप्त सार्वजनिक निवेश कर सकता हैं।

डिजिटल एलिवेशन पर हो सकता है काम

डिजिटल विश्वविद्यालय शिक्षा के तृतीय स्तर पर नामांकन बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसमें कई भारतीय भाषाओं और ict प्रारुप में शिक्षा प्रदान कर के, डिजिटल विश्वविद्यालय छात्र समुदाय को अत्यधिक लाभांवित करेगा। उम्मीद है कि सरकार अपने पिछले साल के बजट में परीकल्पित डिजिटल विश्वविद्यालय के विचार को अमलनेर लाएगी। इस देश भर के छात्रों को व्यक्तिगत सीखने के अनुभव के साथ विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी।

Leave a comment