Break All Relation With China In IPL: पहले देश, पैसा बाद में, IPL में भी चीन से सारे रिश्ते तोड़ो- नेस वाडिया

Break All Relation With China In IPL: पहले देश, पैसा बाद में, IPL में भी चीन से सारे रिश्ते तोड़ो- नेस वाडिया

नई दिल्ली: भारत चीन तनाव के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी एप को बैन कर दिया है. जिस पर चीन बौखला गया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम पूरे मामले में संज्ञान ले रहे है. बता दें कि देश में कई बड़ी चीनी कंपनियों के प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है. इसके बाद देश में केन्द्र सरकार के इस फैसले से जनता काफी खुश नजर आ रही है. किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग IPL में चीन की कंपनियों के प्रायोजन को धीरे-धीरे खत्म करने की मांग की. गलवान घाटी में 15 जून को भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद चीन के उत्पादों के बहिष्कार की मांग लगातार जोर पकड़ रही है.

चीन ने हालांकि अब तक अपने सैनिकों के मारे जाने की जानकारी साझा करने से इनकार किया है. इस घटना के बाद BCCI को चीन की कंपनियों द्वारा प्रायोजन की समीक्षा के लिए IPL संचालन परिषद की बैठक बुलानी पड़ी लेकिन यह बैठक अब तक नहीं हो पाई है. वहीं, सोमवार को भारत ने चीन की 59 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया. वाडिया ने कहा, ‘हमें देश की खातिर ऐसा करना चाहिए. देश पहले है, पैसा बाद में आता है. और यह इंडियन प्रीमियर लीग है, चीन प्रीमियर लीग नहीं. इसे उदाहरण पेश करना चाहिए और रास्ता दिखाना चाहिए. नाडिया ने कहा कि पूरी दुनिया को हम एकजुटता दिखाएंगे.  

Leave a comment