इजराइल ने किया गाजा पट्टी पर हवाई हमला, इकलौती कोरोना टेस्टिंग लैब हुई तबाह, 213 लोगों की मौत

इजराइल ने किया गाजा पट्टी पर हवाई हमला, इकलौती कोरोना टेस्टिंग लैब हुई तबाह, 213 लोगों की मौत

नई दिल्ली: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है. पिछले कुछ हफ्तों से दोनों देशो के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हमास की ओर से लगातार इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं, हमले के जवाब में इजरायल की ओर से भी हवाई हमला किया जा रहा है. दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे है. यह सभी हमले फिलिस्तीन के गाजा पट्टी इलाके में हो रहा है. कोरोना के इस दौर में इजरायल के हवाई हमले में गाजा स्थित इकलौती कोरोना टेस्टिंग लैब तबाह हो गई है.

इजरायल की ओर से हमास पर किए हमले गाजा के रिहायशी इलाकों में की है. इस बमबारी में अब तक 213 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिसमें 61 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा हमले में 1400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. वहीं इजरायल का दावा है कि हमास के रॉकेट हमले में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है.

इस जंग में इजरायल और फिलिस्तीन के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. हमास की ओर से इजराइल पर आरोप लगाया जा रहा है कि इजरायल आम नागरिकों को निशाना बना रहा है, वहीं इजरायल भी दावा कर रहा है कि वो हमास के रॉकेट हमले की जवाबी कार्रवाई में हमास के कब्जे वाले गाजा शहर को निशाना बना रहा है.

बता दे कि यूएन ने इन दोनों देशों के बीच रहे हिंसा को मानवीय आपदा का नाम दिया है. यूएन का कहना है कि इजरायल के द्वारा किए गए हवाई हमला के कारण अब तक 40 हजार फिलिस्तीनियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ा है. इसी के साथ करीब 2500 फिलिस्तीनियों को इस हमले के कारण अपना घर खोना पड़ा है. इस हमले में केवल फिलिस्तीनियों को ही नुकसान नहीं हुआ है.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हिंसक संघर्ष की शुरुआत 10 मई को हुई थी, जब गाजा पट्टी से हमास ने करीब 3500 रॉकेट दागे थे. पिछले हफ्ते इजराइल के हमले के जवाबी कार्रवाई में हमास द्वारा किए गए हमले की चपेट में कई लोगों की जान चली गई है. जिसमें से एक भारतीय नर्स की भी शामिल थी.

 

Leave a comment