Jahnavi Kapoor on Corona : पापा बोनी कपूर के मैसेज को जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर, कहा- मुश्किल घड़ीे में साथ, 14 दिनों के क्वारंटाइन पर है परिवार

Jahnavi Kapoor on Corona : पापा बोनी कपूर के मैसेज को जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर, कहा- मुश्किल घड़ीे में साथ, 14 दिनों के क्वारंटाइन पर है परिवार

मुंबई : कोरोना वायरस का असर बाॅलीवुड में दिखा है. हाल ही में निर्माता निर्देशक बोनी कपूर के घर तक कोारोना पहुंच चुका है. दरअसल उनका एक हाउस हेल्प कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. इसकी जानकारी खुद बोनी कपूर ने दी थी. अब बोनी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम के सहारे से पिता बोनी कपूर द्वारा दिए गए मैसेज को शेयर किया है. दरअसल जाह्नवी कपूर का कहना है कि परिवार इस मुश्किल घड़ीे में साथ है और वह जल्द ही इससे बाहर आएंगे. कपूर परिवार ने 14 दिनों के लिए घर में कैद होने का फैसला लिया है और सभी क्वारंटाइन हो चुके हैं. 
 
अपने मैसेज को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा है कि घर पर रहना ही हम सबके लिए बेहतर उपाय है. आप लोग भी सुरक्षित रहिए. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब जाह्नवी के दोस्तों को यह बात पता चली तो उन्होंने अभिनेत्री की पोस्ट पर कॉमेंट कर सुरक्षित रहने की सलाह दी. कार्तिक आर्यन ने लिखा कि बहुत अच्छा किया जो आप लोगों ने इतनी तेजी के साथ फैसला लिया. जागरूकता फैलाते रहें यही बेहतर है. वहीं, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मसाबा ने हार्ट इमोजी बनाया. ज्ञात हो कि जाह्नवी कपूर के हाउस हेल्प चरण साहू (23) परिवार के साथ ग्रीन एकर्स, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी, मुंबई में बोनी, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ रहते हैं. 16 मई को तबीयत खराब होने के कारण बोनी कपूर ने उन्हें तुरंत टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल भेजा और उसके बाद से उन्हें आइलेशन में रखा. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी कपूर ने सोसाइटी एडमिन और बीएमसी को इसकी जानकारी दी. बीएमसी और राज्य सरकार ने मिलकर चरण को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की प्लानिंग की थी. 
 
बाकी का स्टाफ ठीक 
 
अगर देखा जाए तो बोनी कपूर ने इस मामले में जो सक्रियता दिखाई वह तारीफ के काबिल है. दरअसल बाॅलीवुड में कोरोना के मामले में लापरवाही के एक दो केस सामने आने के बाद फुल सतर्कता बरती जा रही है. हाल ही में बोनी कपूर ने इसके बाद कहा कि मैं, मेरे बच्चे और घर में मौजूद बाकी का स्टाफ ठीक है और हम में से किसी में भी कोरोना के लक्ष्ण नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि, हम में से कोई भी घर से बाहर नहीं निकला है, जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है. महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी मदद की. मेडिकल टीम और बीएमसी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का हम सभी पालन कर रहे हैं. चरण जल्द ही ठीक होकर घर वापस आएंगे और हमारे साथ रहेंगे. 
 
 

Leave a comment