Rakhi Sawant Marriage: बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी की शादीशुदा लाईफ की बात की जाए तो वब दो शादियां कर चुकी हैं। हांलाकि, उनकी दोनों ही शादियां टूट चुकी हैं। टूटे दिल को संभालने के लिए अब राखी तीसरी शादी करना चाहती है। लेकिन इस बार वो भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में शादी करना चाहती हैं।
पाकिस्तान में करेगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मान तो उन्होंने कहा है कि, ‘मुझे पाकिस्तान से बहुत प्रपोजल मिल रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई तो मैंने महसूस किया कि मेरी पिछली दो शादियों में मुझे कितना परेशान किया गया था। मैं जरुर पाकिस्तान में शादी करने के बारे में सोचूंगी।’ राखी ने खेल जगत की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा की सीमा पार शादी पर विचार करते हुए राखी ने उनके फैसले की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और भारत के कई कपल शादी करके यूएस और दुबई सेटल हो गए हैं। शादीशुदा कपल अच्छे से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। इस प्रकार की शादी दो देशों के बीच में शांति और समझ को बढ़ावा देती है।
हनीमून के लिए कहां जाएंगी राखी?
राखी सावंत ने आगे कहा, ‘भारत और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना कुछ नहीं कर सकते। मुझे पाकिस्तानी लोग पसंद हैं और मेरे वहां फैंस भी हैं।’ उन्होंने अपने संभावित लवर डोडी खान का जिक्र करते हुए कहा कि वो एक एक्टर और पुलिस अधिकारी दोनों है। ‘शादी पाकिस्तान में होगी। रिसेप्शन इंडिया में होगा। लेकिन हम हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड्स जाएंगे। हम दुबई में सेटल होंगे।’ राखी के इस बायन पर उनके लवर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर पूछा है कि बारात कहां लेकर आनी है।
Leave a comment