पटना: फिल्म 'पुष्पा 2' के ट्रेलर रिलीज से पहले हंगामा, गांधी मैदान में भिड़े फैंस

पटना: फिल्म 'पुष्पा 2' के ट्रेलर रिलीज से पहले हंगामा, गांधी मैदान में भिड़े फैंस

Pushpa 2 Trailer:अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' के ट्रेलर रिलीज से पहले पटना के गांधी मैदान में भगदड़ मच गई। जिससे वहां मौजूद फैंस आपस में भिड़ गए और अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के स्टेज पर समय से न पहुंचने की वजह से वहां मौजूद लोग भड़क गए। जिस कारण ये हंगामा हुआ।

पटना का गांधी मैदान एक जानी-मानी जगह है, जहां फिल्म 'पुष्पा 2' ट्रेलर रिलीज होना था। ऐसे में पहले से ही वहां पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन अचानक से हंगामा शुरु हो गया। जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

ट्रेलर रिलीज के लिए पहुंचे पटना

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। जिसे लेकर फैन्स में अलग ही लेवल का उत्साह बना हुआ है। फिल्म रिलीज से पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया जाना है। जिसके लिए बिहार राज्य के पटना शहर को चुना गया है।

बता दें, रविवार 17 नवंबर को अल्लू अर्जुन और रश्मिका दोनों ही पटना पहुंचे। जिसके बाद फैन्स ने दिल खोलकर एयरपोर्ट पर दोनों का वेलकम किया।

हूटिंग कर किया एक्टर का स्वागत

अल्लू अर्जुन ने पटना एयरपोर्ट से बाहर आते ही फैन्स को हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा। जिसके बाद उन्होंने पुष्पा' का सिग्नेचर स्टेप भी किया। वहीं, रश्मिका मंदाना व्हाइट हुडी और पैंट्स में पहुंची। दोनों ही एक्टर को देखकर फैन्स हूटिंग करते हुए उनका स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत सारे ऐसे छोटे शहर और कस्बे हैं जहां लोग साल में आने वाली गिनी चुनी मास फिल्मों का इंतजार करते हैं। ऐसे में 'पुष्पा 2' ऐसी ऑडियंस के लिए परफेक्ट फिल्म हैं। बता दें, पटना के गांधी मैदान में शाम 6 बजकर 3 मिनट पर 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज होना था। लेकिन ट्रेलर रिलीज होता, इससे पहले ही वहां भगदड़ मच गई। जिस वजह से वहां अफरा-चफरी मच गई।  

Leave a comment