'रामायण' की पहली झलक ने मचाया तहलका, इस तारीख को 'हनुमान' बनकर आएंगे सनी देओल

'रामायण' की पहली झलक ने मचाया तहलका, इस तारीख को 'हनुमान' बनकर आएंगे सनी देओल

Film Ramayana: रणबीर कपूर की अपकमिंग मूवी ‘रामायण’ को लेकर आज बुधवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म के पार्ट 1 और पार्ट 2 की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की गई हैं।

मेकर्स ने बताया कि फिल्म ‘रामायण’ का पार्ट 1 साल 2026 में रिलीज किया जाएगा। वहीम, पार्ट 2 साल 2027 दिवाली के मौके पर रिलीज होगा। रणबीर कपूर पिछले काफी समय से फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी थे। इस फिल्म में रणबीर प्रभु श्री राम के किरदार में और माता सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी।

कौन किस रोल में आएंगा नजर?

फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर प्रभु श्री राम और महर्षि परशुराम का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं माता सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। इसके अलावा रावण के रूप में यश, हनुमान के रूप में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

नमित मल्होत्रा ने किया पोस्ट

हाल ही में नमित मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर ‘रामायण’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मैंने ‘रामायण’ को बड़े पर्दे पर लाने का काम शुरू किया था। इसने 5000 से भी ज्यादा सालों तक कई लोगों के दिलों पर राज किया है। यह देखकर मैं बहुत खुश हूं कि हमारी टीम इसपर मेहनत कर रही है। यह हमारे इतिहास, सच्चाई और संस्कृति- हमारी ‘रामायण’ है। इसका सबसे प्रामाणिक रूप दुनिया भर के लोगों के सामने लाने के लिए एक्साइटेड हैं।'  

बता दें, शूटिंग की शुरुआत में सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई थीं। जिसके बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सेट पर 'नो फोन पॉलिसी'लागू की थी। इसके साथ ही, रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे है। मीडिया की मानें तो इस फिल्म का पहला सीक्वेंस मुंबई में ही शूट होगा।  

Leave a comment