AR Rahman ने शादी के 29 साल बाद लिया बेगम सायरा से तलाक, वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

AR Rahman ने शादी के 29 साल बाद लिया बेगम सायरा से तलाक, वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

A R Rahman-Saira Bano Divorce: बॉलीवुड की गलियों से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिंगर एआर रहमान और उनकी वाइफ सायरा बानो शादी के 29 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। कपल के वकील ने स्टेटमेंट जारी करते हुए ये जानकारी साझा की है। वकील ने दोनों के अलग होने की वजह भी बताई है। बता दें, इस शादी से उन्हें 3 बच्चे हैं।

वहीं, अब सेलिब्रिटी वकील वंदना शाह ने सायरा की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने एक पॉडकास्ट में सेलिब्रिटी मैरिज के टूटने के कारणों पर भी बात की है। उन्होंने बताया कि ऐसी शादियों में, खासकर बॉलीवुड में, बेवफाई नहीं बल्कि बोरियत अक्सर अलगाव की ओर ले जाती है। जिससे रिश्ते टूटने लगते है।

सेलिब्रिटी वकील ने क्या है?

सेलिब्रिटी वकील वंदना शाह ने सायरा के तलाक पर कहा कि शादी के कई सालों के बाद मिसेज सायरा ने एक बहुत ही मुश्किल निर्णय लिया है। उन्होंने अपने हसबेंड ए आर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों के रिश्ते में भावनात्मक तनाव इस सपरेशन की वजह बन रही है। दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार का भाव खत्म हो चुका है। इसलिए दोनों को कई कठनाइयों और तनाव का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से दोनों के बीच दूरियां पैदा हो चुकी है और ये दूरियां ऐसी है जिसे दोनों में से कोई भी भरना नहीं चाह रहा है।

वकील ने आगे कहा कि मिसेज सायरा ने ये फैसला बहुत ही पीड़ा और दर्द के कारण लिया है। इसलिए मिसेज सायरा इस मामले में प्राइवेसी चाहती हैं। वे चाहती हैं कि इस मुश्किल वक्त में उनकी भावनाओं को समझा जाए।

बॉलीवुड की शादियों पर क्या बोली वंदना?

इसके बाद बॉलीवुड की शादियों पर बात करते हुए वकील वंदना ने कहा कि अक्सर सेलिब्रिटी एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में बदलाव करते हुए कई शादियां करती हैं। हालांकि वन-नाइट स्टैंड काफी आम है, लेकिन असली मुद्दा नीरसता (Monotony) है, जो रिश्तों के टूटने का कारण बनती है।

वंदना ने आगे कहा कि बॉलीवुड कपल्स की जिंदगियां बहुत अलग हैं। मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड में उनकी शादियों की असफलता का कारण बेवफाई है। इसका कारण बोरियत है। वे बोरियत के कारण एक शादी से दूसरी शादी में चले जाते हैं। जो बॉलीवुड और अमीर परिवार के लिए आम बात है।  

Leave a comment