Ekta Kapoor Statement: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म'द साबरमती रिपोर्ट' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसका ट्रेलर 6 नवंबर को सामने आया है। वहीं, इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म को लेकर बात की हैं। इस इवेंट में उन्होंने अपने और दूसरे धर्म के लोगों के बारे में टिपण्णी की हैं।
एकता कपूर ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने फिल्म को बनाने में किसी के सपोर्ट की डिमांड नहीं की, न ही वो किसी विंग से जुड़ी हुई हैं। इसी के साथ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वो किसी भी धर्म पर फिल्म के जरिए वार नहीं कर रही हैं। उनका कहना है कि वो धर्मनिरपेक्ष हैं और उनका फोकस सिर्फ सच को दिखाने पर है।
अपने हिंदू होने पर दिया जोर
एकता कपूर ने'द साबरमती रिपोर्ट' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस फिल्म को देखने के लिए अपील की हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने हिंदू होने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा 'मैंने लाइफ में कभी डरकर काम नहीं किया है क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। लेकिन इसका मतलब ये कि आप सेक्युलर हो। मैं कभी किसी दूसरे धर्म के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं सभी धर्मों को प्यार करती हूं।'
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। जिसका ट्रेलर कल यानी 6 नवंबर को सामने आया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर शोभा कपूर, एकता कपूर, आमूल वी मोहन और अंशुल मोहन हैं। वहीं इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा भी अहम रोल में नजर आएंगे।
बता दें, ये फिल्म 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के हादसे की सच्ची घटना पर आधारित है। ये हादसा गुजरात के गोधरा के पास हुआ था।
Leave a comment