Diljit Dosanjh Open Challenge: मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 से ही सुर्खियों में हैं।वे अपने इस टूर से फैंस से जुड़ने और उन्हें एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे है। तो ऐये में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा होना स्वाभाविक है। लेकिन इन शोज से ज्यादा दिलजीत अपने लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए है।
हैदराबाद में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि इस शो के दौरान बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें स्टेज पर न बुलाया जाए। साथ ही, उनके कई गानों पर भी पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन अब दिलजीत इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार को एक ओपन चैलेंज दे दिया है।
गुजरात के स्टेज पर बोले दिलजीत
गुजरात में हुए शो के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस बार उन्हें नोटिस नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि 'वो शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे। मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से अधिक गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं, जिसमें एक गुरुनानक बाबाजी पर है और दूसरा शिव बाबा पर है। लेकिन कोई उन गानों की बात नहीं कर रहा है।'
उन्होंने आगे कहा 'सिर्फ हर कोई टीवी पर बैठकर पटियाला पैग की बात कर रहा है। बॉलीवुड में दर्जनों छोड़ो हजारों गाने हैं जो शराब पर बने हैं। मेरा एक होगा या बहुत ज्यादा 2 से 4 होंगे।'
सरकार पर साधा निशाना
इसके बाद उन्होंने कहा ‘मैं वो गाने नहीं गाने वाला। आज भी नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। मैं खुद शराब नहीं पीता हूं लेकिन बॉलीवुड के जो स्टार्स हैं, वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं अपना चुप चाप कॉन्सर्ट करता हूं।’ इसके साथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरे देश में ठेके बंद करवा दे।
सरकार से कही ये बात
लीगल नोटिस मिलने पर दिलजीत ने कहा कि वह एक मूवमेंट शुरू कर रहे हैं। देश में जितने भी राज्य हैं अगर सभी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो वह अगले दिन से शराब पर गाने नहीं गाएंगे। उन्होंने पूछा कि 'हो सकता है ये ? बहुत बड़ा रेवेन्यू है। कोरोना में सब कुछ बंद था लेकिन शराब के ठेके खुले हुए थे। इसलिए आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते।'
Leave a comment