GADAR 2: तीन राज्यों में शूटिंग...कॉलेज में पाकिस्तान का सेट...जानें गदर 2 फिल्म की कहानी!

GADAR 2: तीन राज्यों में शूटिंग...कॉलेज में पाकिस्तान का सेट...जानें गदर 2 फिल्म की कहानी!

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर बनी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा’फिर धमाल मचाने जा रही है। बता दें कि 'गदर' का सीक्वल यानी 'गदर 2' एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है। इसका पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। गदर-2 में अमीषा पटेल और सनी देओल एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशक अनिल शर्मा करेंगे। जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी चुका है। लेकिन इस फिल्म के कुछ ऐसे किरदार है जो इस बार नजर नहीं आने वाले है।

बता दें कि इस फिल्म में अमरीश पुरी ने सकीना यानी कि अमीषा पटेल के पिता का रोल निभाया था। साल 2005में अमरीश पुरी का निधन हो गया था, इसलिए इस बार इस फिल्म में की एक्टिंग देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन लोगों को आज भी उनका इस फिल्म में यह किरदार बेहद पसंद आया था। इसके साथ ही फिल्म में ओमपुरी भी नजर नहीं आएंगे। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का साल 2017में निधन हो गया था। ग़दर फिल्म में दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शॉक का भी साल 2011में निधन हो गया था जिस वजह से वह इस फिल्म में नहीं देखेंगे।इसके अलावा फिल्म में न्यूज़ पेपर के एडिटर का किरदार निभाने वाले अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी भी गदर2में नजर नहीं आने वाले हैं।

यहां हुई फिल्म की पूरी शूटिंग

वही गदर2 फिल्म की शूटिंग लोकेशन की बात करें तो फिल्म चार राज्यों में शूट किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल और मध्य प्रदेश शामिल है। मध्यप्रदेश की दो लोकेशन पर फिल्म शूट हुई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मांडू शहर के पास आर्मी कैंप में फिल्म की शूटिंग की गई। जानकारी के मुताबिक में सनी देओल आर्मी जवानों से फाइट करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म का क्लाइमैक्स लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में शूट किया गया है। इस कॉलेज में पाकिस्तान आर्मी का हेड क्वार्टर बनाया गया था। इसके साथ ही लखनऊ के पास पालमपुर में एक गांव में फिल्म के कुछ सीन शूट हुए हैं।

Leave a comment