कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर पर हुआ हमला, पुलिस के हिरासत में आरोपी

कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर पर हुआ हमला, पुलिस के हिरासत में आरोपी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर और अपनी आवाज से सबका मन मोह लेने वाले सिंगर कैलाश खेर को आज पूरी दुनिया जानती है। देश विदेशों में उनके कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसको देखने के लिए लोगों की भरमार जुटती है। लोगों की तादाद को देखते हुए सिंगर की सुरक्षा को भी कड़ी कर दिया जाता है, लेकिन फिलहाल उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखी गई है।

बता दें कि सिंगर कैलाश खेर का हम्टी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।के लिए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी थी।रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत का पुरातन नगर,कलाकंद को मंदिरों और अटारिया के स्वरूप में साहित्य किए हंपी भी जा रहा हूं। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूजेगा। वहीं पुलिस ने इस मामले की जानकारी को देते हुए कहा है कि हंपी महोत्सव में समापन समारोह के दौरान केवल हिंदी गाने गाने की वजह से नाराज हुई भीड़ ने कैलाश खेर पर एक बोतल फेंकी। पुलिस का यह भी कहना है कि दो स्थानीय लोगों प्रदीप और सुरा को इस संबंध में गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उनका बयान दर्ज किया गया है।

जब कैलाश खेर स्टेज पर थे तब उनकी तरफ बोतल फेंकी गई थी। जो कि उनके पीछे मंच पर जा गिरी। हालांकि इसके बावजूद बिना घबराए उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी।कुछ सेकंड बाद एक अधिकारी को मंच से आधी भरी पानी की बोतल को हटाते हुए देखा गया। तीन दिवसीय हंपी उत्सव पिछले शुक्रवार से शुरू हुआ है। अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a comment