Bollywood Celebs Support Janta Curfew: अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत इन बॉलीवुड स्टार ने किया पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ अपील का समर्थन

Bollywood Celebs Support Janta Curfew: अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत इन बॉलीवुड स्टार ने किया पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ अपील का समर्थन

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस को लेकर देश में 22मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है. वहीं पीएम मोदी की इस अपील को देश की जनता का पूरा समर्थन मिलना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ का अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, अनुपम खेर, धर्मेंद्र, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अनुष्का शर्मा, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित, रणदीप हुड्डा, रणवीर सिंह जैसे कई बॉलीवुड दिग्गजों ने समर्थन किया है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा हैं कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करता हूं. और देश के उन लोगों को सलाम करता हूं जो कोरोना वायरस के लिए जरूरी सेवाएं जारी रखें हुए हैं. कोरोना वायरस के चलते सेफ व सावधान रहिए.

T 3475 - I support #JanataCurfew .. 22 March .. 7 am to 9 pm .. I applaud all fellow countrymen who work tirelessly to keep the essential services operational in such extenuating circumstances ..
BE ONE, BE SAFE, BE IN PRECAUTION !🙏🙏🙏

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2020

बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर ‘जनता कर्फ्यू’ को कारगर बताया है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर अच्छा विचार दिया हैं और 22मार्च को रविवार सुबह 7बजे से रात 9बजे तक हमें जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए. और दुनिया को यह देखाना होगा कि हम कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं.

An excellent initiative by PM @narendramodi ji...this Sunday, March 22 from 7 am to 9 pm let’s all join in the #JantaCurfew and show the world we are together in this. #SocialDistancing

— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 19, 2020

वहीं एक्टर ऋषि कपूर ने भी ट्वीट कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी इस खतरे से आगाह किया और कोरोना वायरस को लेकर एक साथ लड़ने की बात की.

With all due respect, Pakistan Prime Minister Imran Khan should also advice his country to take adequate precautions. People of Pakistan are also dear to us. Once we were one. We are concerned too. This is a global crisis. No ego matter this. We love you guys. Humanity zindabad !

— Rishi Kapoor (@chintskap) March 19, 2020

एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर मे कहा कि पीएम मोदी साहब ने हम सभी से कोविड-19के खिलाफ संकल्प लड़ने की अपील की है. और पीएम मोदी के इस मुहिम का 22मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें और घर से बाहर ना निकले. कोरोना वायरस के सुरक्षित रहें व ध्यान रखें.

Fellow Indians, Namaskar 🙏 A short while ago, Our PM Saab, Modiji, requested all of us to show resolve & restraint in the face of COVID-19. Please also adhere to the Janta Curfew on 22nd March by staying home. Stay Safe 🙏@PMOIndia @narendramodi #JantaCurfew

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2020

बता दें कई बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर जनता कर्फ्यू का सपोर्ट किया है. व पीएम मोदी के 22 मार्च जनता  कर्फ्यू के इस मुहिम की तारिफ भी की.

 

It’s imp 2 reduce social interaction 2 minimum. Self Quarantine.The idea of #JanataCurfew on Sunday is a means to this end & we should continue this concept at a personal level as much as we can & more.We need to ‘slow down time’ to arrest the virus spread. Be safe & healthy all. https://t.co/MhC86Zvqg0

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020

Leave a comment