मुंबईः बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Govinda Shoot With Bullted: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आई है। शुरुआत रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा को ये गोली उन्हीं के घर पर लगी है। बताया जा रहा है कि गोविंदा जिस समय अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, उसी समय ये हादसा हो गया। गोली गोविंदा के घुटने में लगी है। गोविंदा को गोली लगने के बाद तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैनेजर ने दी जानकारी

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा आज सुबह तड़के कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने अपने साथ में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी रखी थी। इसी दौरान गोविंदा के हाथ से रिवॉल्वर गिर गई और गोली चल गई। गोली उनके पैर में लग गई। जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया

खतरे से बाहर है गोविंदा

हालांकि, डॉक्टरों की टीम उनका ईलाज कर रही है। उनके पैर से गोली बाहर निकाल ली गई है। फिलहाल एक्टर अभी खतरे से बाहर है और अस्पताल में भर्ती हैं।

Leave a comment