Bollywood: दिलीप कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर, अस्पताल में हुए भर्ती, जानें क्यों हुए भर्ती

Bollywood: दिलीप कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर, अस्पताल में हुए भर्ती, जानें क्यों हुए भर्ती

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आज सुबह भर्ती किया गया है. पिछले महीने ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. पर उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

इसकी जानकारी दिलीप कुमार के ट्वीटर हैंडल से दी गई. पोस्ट पर लिखा गया है कि दिलीप साहब को नियमित जांच और जांच के लिए खार के गैर-कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पता लगाने के लिए की उनकी तबीयत बार-बार क्यों खराब हो रही हा. बता दे कि डॉ. नितिन गोखले के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है.

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो के अनुसार दिलीप कुमार का इलाज डॉक्टरों की देख-रेख में चल रहा है. सायरा बानो ने बताया की दिलीप कुमार नॉन कोविड प्लेस में है, उन्हें कोविड नहीं है. जैसे ही सबकुछ पता चलता है, तो हम घर वापसी करेंगे. इसके साथ ही दिलीप कुमार और सायरा बानों ने वैक्सिनेशन लिया है. वहीं, ये खबर जानने के बाद से ही फैंस को उनके स्वास्थ्य की चिंता हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे है.

हालांकि इससे पहले भी बहुत बार दिलीप कुमार की तबीयत खराब हो चुकी है, पर इस बार मामला गंभीर माना जा रहा है. दिलीप कुमार की उम्र 98 साल हैं और ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने पर फैंस को चिंता होना लाजिमी है. दिलीप कुमार और सायरा बानों पिछले साल से क्वारंटीन में है उम्मीद है कि दिलीप कुमार इस बार भी सांस की परेशानी को मात देकर घर आ जाएंगे.

Leave a comment