Board exam: 10वीं की परीक्षा हुई रद्द, 1 जून को 12वीं पर फैसला

Board exam: 10वीं की परीक्षा हुई रद्द, 1 जून को 12वीं पर फैसला

नई दिल्ली:  देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. इसके देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालयने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा.

इसके साथ ही देश के लगभग सभी राज्यों ने अपने अपने शिक्षा बोर्ड को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही हाल ही में मध्य प्रदेश के शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही यूपी, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं को रद्द कर दिया गया है.

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 84 हजार 372 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,38,73,825 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 1027 ने अपनी जान गंवा दी है. देश में अभी तक 10,85,33,085 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

 

Leave a comment