BMC Shifted Corona Patients To Shahrukh Khan Khar Office : बीएमसी ने उठाया बड़ा कदम,शाहरुख खान के खार स्थित ऑफिस में शिफ्ट हुए 6 कोरोना मरीज

BMC Shifted Corona Patients To Shahrukh Khan Khar Office : बीएमसी ने उठाया बड़ा कदम,शाहरुख खान के खार स्थित ऑफिस में शिफ्ट हुए 6 कोरोना मरीज

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में ही इस कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बाकी सेलेब्स की तरह अपनी ओर से कोरोना वायरस की मुसीबत में घिरे देश की सेवा में आगे आकर मदद में जुटे हैं. इस बीच बीएमसी ने एक बड़ा कदम उठाया है. बीएमसी ने मुंबई में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों की समस्या के बीच करीब 6 कोविड-19 पैशेंट्स को शाहरुख खान के खार स्थित दफ्तर में शिफ्ट किया है.

आपको बता दें कि, शाहरुख खान ने कोरोना वायरस महामारी की जंग में आगे बढ़ते हुए अपना दफ्तर बीएमसी को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील करने के लिए पहले ही दान कर दिया था. इस दफ्तर में 22 बेड वाला क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था. अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था.लेकिन अब सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो शाहरुख खान के इस दफ्तर में 6 कोरोना वायरस के मरीजों को अस्तपाल से शिफ्ट किया गया है. शाहरुख खान का ये दफ्तर उनके एनजीओ मीर फाउंडेशन्स का है. इस दफ्तर में बीएमसी ने 22 बेड्स का इंतजाम करके इसे मुसीबत के वक्त के लिए तैयार किया था.

वहीं हाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के मामले 59 हजार से भी ज्यादा दर्ज हो चुके हैं. साथ ही इससे पहले म्यूनिसिपल कमिश्नर विनायक विस्प्यूट ने एक पोर्ट्ल को बताया था कि इस सेंटर को बनने में देरी क्यों हुई थी. उन्होंने कहा था, 'जब हमें ये सेंटर मिला था तब यहां पर जरुरी चीजें मुहैया कराने के लिए काम की जरुरत थी. इसमें कुछ बदलाव होने थे और हमें हर फ्लोर पर दरवाजे, वॉटर फिल्टर्स, तात्कालिक टॉयलेट्स और चेंजिंग रूम जैसी व्यवस्थाएं बनानी थी. जो लॉकडाउन के चलते नहीं हो पा रही थी. शाहरुख खान के लिए भी ये काम करवाना ऐसे वक्त में मुश्किल था. धीरे-धीरे काम को आगे बढ़ाया गया। अब पूरा सेंटर तैयार हो चुका है.

Leave a comment