Delhi Election: टैक्स फ्री के दांव से दिल्ली फतह करेगी BJP! PM मोदी का चलेगा GYAN फॉर्मूला?

Delhi Election: टैक्स फ्री के दांव से दिल्ली फतह करेगी BJP! PM मोदी का चलेगा GYAN फॉर्मूला?

Tax Free Impact On Delhi Election : किसी भी राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी उनके मध्यम आय के लोग होते हैं। मध्य वर्गीय समाज अपने आय का एक अहम हिस्सा सरकार के खजाने में बतौर टैक्स के रुप में जमा करती है, जिससे सरकार जन सरोकार से जुड़े कार्यों को अंजाम तक पहुंचाती है। लेकिन इन सब में भारत का मध्यम वर्ग अपने आप को कहीं न कहीं उपेक्षित महसूस करते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में फ्री की राजनीति का दौर शुरु हुआ, उसमें भी फायदा गरीब परिवारों को मिलता दिखा। मध्य वर्ग से आने वाले लोग लंबे समय तक टैक्स की सीमा बढ़ाने की मांग करते रहे। हालांकि, उनकी मांगों को बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सराहा और 12 लाख रुपए के आय तक कोई टैक्स ना होने की घोषणा कर दी। ऐसी परंपरा रही है कि भारत में हर छोटे-बड़े ऐलानों को राजनीतिक रुप से देखा जाता रहा है। वित्त मंत्री के ऐलान से फायदा देशभर के 3 करोड़ मध्यम वर्ग से आने वाले लोगों को होगा लेकिन इस ऐलान का प्रभाव दिल्ली चुनाव में पड़ना तय है। अब उसका प्रतिशत कितना है वो समय ही बताएगा।

दिल्ली में हवा बदलने की आशंका

भारतीय राजनीति में मध्यम वर्ग पारंपरिक रुप से सभी राजनीतिक दलों का वोटर रहा है। ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि वित्त मंत्री के टैक्स फ्री की घोषणा से दिल्ली की राजनीतिक हवा में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन बीजेपी की नजर उस 5 से 7 प्रतिशत वोटर पर है, जो मतदान से ठीक पहले अपना मूड बनाती है। लोकसभा चुनाव में यह देखा गया कि निराश मध्यम वर्ग से आने वाले वोटर बूथ तक ही नहीं पहुंचे। क्योंकि गरीबों के लिए सरकार ने कई योजनाओं की घोषणा की और अमीरों को सरकारी सुविधाओं से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। अगर हम 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम देखे तो भाजपा को 37%वोट मिला था। इस 37%पर मध्यम वर्ग के अलावा अन्य वर्गों का भी वोट रहा होगा। लेकिन माना जाता है कि चुनाव के समय मध्यम वर्ग के वोटर का बूथ तक ना जाना बीजेपी के लिए घाटे का सौदा रहा।

GYANके जरिए दिल्ली चुनाव जीतेगी BJP!

गौरतलब है कि बजट पेश होने के एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यह संकेत दे दिए थे कि इस बार मध्यम वर्ग के लोगों को सरकार खास सौगात दे सकती है। पीएम पहले वंचित, पीड़ित और शोषित वर्गों की सेवा की  बात करते थे। इससे मध्यम वर्ग के लोग खुद को राजनीतिक रुप से कटे मानते थे। यही कारण है कि पीएम ने बजट से पहले का भाषण GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति पर केंद्रित था, उन्होंने इस बार स्पष्ट रूप से मध्यम वर्ग को भी जोड़ा। भले ही कर माफी का लाभ मात्र तीन करोड़ लोगों को मिलेगा लेकिन इसका सकारात्मक प्रभाव बड़े वर्ग तक जाएगा। BJPभी इस मौके को भूनाने में लगी है। दिल्ली के हर गलियों में टैक्स फ्री के विज्ञापन को ऐसे प्रस्तुत किया जा रहा है, जैसे वित्त मंत्री ने यह ऐलान सिर्फ दिल्ल के मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किया है। हालांकि, टैक्स को लेकर इस बड़े ऐलान का फायदा भाजपा को दिल्ली और बिहार चुनाव में कितना मिलेगा, वो तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा।

Leave a comment