PUNJAB: पंजाब की 117 सीटों पर अकेले चुनाव लडेंगी BJP

PUNJAB: पंजाब की 117 सीटों पर अकेले चुनाव लडेंगी BJP

चण्डीगढ़:  पंजाब में 2022 में विधानसभा सभा चुनाव होने वाले है. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. इससे पहले भाजपा शिरोमणि अकाली दल के साथ पंजाब में चुनाव लड़ती थी.

कृषि बिल को लेकर भाजपा और अकाली दल में मतभेद के बाद दोनों पार्टियां अलग हो गई. जिसके बाद भाजपा ने 2022 में 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है.  इसको लेकर भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि हमारी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है.

बीजेपी नेता तरुण चुग ने कहा कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एकजुट करने का कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 19 नवंबर को दस जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर 3 दिवसीय यात्रा भी करेंगे.

आपको बता दें कि कृषि बिल को लेकर पंजाब में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था. वहीं अकाली दल ने कृषि बिल के अपने आप को भाजपा से अलग कर लिया है. वहीं अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कृषि मंत्री के पद से अपना इस्तीफा तक दे दिया है .

Leave a comment