MCD चुनाव में बीजेपी वापस आएगी- सीएम मनोहर लाल

MCD चुनाव में बीजेपी वापस आएगी- सीएम मनोहर लाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर एक रोड़ शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माहौल से साफ तौर पर पता चलता है कि भाजपा जीतकी होगी। आज का रोड शो यह दिखाता है कि किस तरीके से लोग बीजेपी को लेकर उत्सुक है। पांचों प्रत्याशी जीतेंगे। सड़कों पर लोग खड़े थे,बाज़ारों में लोग खड़े थे। पुष्प वर्षा कर रहे थे

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस तरीके का उत्साह चुनाव में बहुत कम देखने को मिलता है और इस माहौल को देखकर साफ तौर पर पता चलता है कि पूरे दिल्ली में बीजेपी एमसीडी में वापस आएगी। भाजपाको केवल 20सीट मिलेगी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही ऐसा होता है। विपक्ष की ही बातें करता है। 20क्या विपक्ष और भी कम कहेंगे तो भी हमें बुरा नहीं लगेगा

वह हमारी ताकत का मूल्यांकन नहीं कर पाते लेकिन हम उनकी ताकत का मूल्यांकन बेहतर तरीके से कर सकते हैं उनको बोलने दो। जीतेंगे तो हम ही। दिल्ली की शिक्षा मॉडल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा को लेकर कहा कि हरियाणा में बहुत सारे स्कूल है, दिल्ली के शिक्षा के मॉडल की बात करते हैं ,उससे तो कई गुना ज्यादा स्कूल हरियाणा में मौजूद है। हमारा और उनका बजट शिक्षा के क्षेत्र में कितना है उस पर ध्यान देंअगर वह हमारे इतना शिक्षा पर खर्च करके दिखाएं तो माने।हरियाणा की जनता ने उनको सबक सिखाया। उनको बहुत कम वोट मिले है।

एसवाईएल के मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बातें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुनते हैं। अरविंद केजरीवाल की ओर से जिस दिन भगवंत मान को आर्डर दे दिया  जाएगा उस दिन ही मुद्दा सुलझ जाएगा। लेकिन अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर भगवंत को सही सुझाव देते ही नहीं है।

Leave a comment