विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है बीजेपी ने अपने 90 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बीजेपी को उम्मीद है कि वो सूबे में 75 से ज्यादा सीटों पर काबिज होने में कामयाब होगी।

इसी के चलते अब बीजेपी ने चुनावी रणनीति पर भी काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए चुनावी रण में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  उतरेंगे। वे इस दौरान हरियाणा में चार रैलियां करेंगे,हालांकि पीएम मोदी ये चारों रैलियां किस विधानसभा में और किस तारीख को करेंगे ये तय नहीं है। लेकिन चर्चा ये भी है कि पीएम की रैलियां अहीरवाल, जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट और पश्चिम हरियाणा में होंगी।जिससे हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सकेजबकि इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में 12 रैलियों को और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 रैलियों को संबोधित करेंगे।

Leave a comment