अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना , पढ़े पूरी खबरवर

अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर BJP  ने कांग्रेस पर साधा निशाना , पढ़े पूरी खबरवर

नई दिल्ली:  अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर एक बार फिर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिना लूट के कोई सुरक्षा की डील नहीं, बिना किक बैक के कोई सुरक्षा के संबंधित खरीदारी नहीं और इन सब में कहीं न कहीं कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम आते हैं,

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार से जुड़े लोग आते हैं. कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना पड़ेगा. बहुत बड़ी पेंट कंपनी जेंसन निकॉल्सन का एक बैनर देशभर में लगा होता था. जब भी रंगों को देखो तो हमारे बारे में सोचो. इसको थोड़ा बदल दूं तो- "जब भी आप किसी मिलिट्री डील में किक बैक के बारे में सुनें तो कांग्रेस नेताओं के बारे में सोचें होंगे.

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद 2010 में 3,600 करोड़ रुपये के अमाउंट से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए वीवीआई अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बात हुई थी.उन्होंने कहा कि दो साल बाद 2012 में मीडिया रिपोर्ट आ गई थी कि इसमें किक बैक हुआ है.

Leave a comment