राहुल गांधी को कई बार माफी मांगने के मौके मिले लेकिन माफी नहीं मांगी- OP DHANKAR

राहुल गांधी को कई बार माफी मांगने के मौके मिले लेकिन माफी नहीं मांगी- OP DHANKAR

BJP State President OP Dhankhar:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा आज पंचकूला के सेक्टर 7में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर पंचकूला भाजपा के कार्यकर्ता  मौजूद रहे । इस अवसर पर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 99वी बार मन की बात की है।  उन्होंने कहा कि भाजपा के सरल पोर्टल में भी इसे उपलब्ध करवाया गया है।  उन्होंने कहा कि अगली बार कोशिश की जाएगी कि हर बूथ स्तर पर इस को सुना जाए।  उन्होंने कहा कि पिछली बार  4999शक्ति केंद्रों को जोड़ा था लेकिन  अगली  बार 7800बूथ जोड़े जाएंगे।  उन्होंने कहा कि एक लाभार्थी योजना को लेकर 10लाभार्थियो को मिलेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बोले उनकी दो साल की सजा के  चलते उनकी सदस्यता रद्द हुई है। यह पहली बार नही हुआ है, राहुल गांधी पहले व्यक्ति नही है,  इससे पहले भी आजम खान उनके बेटे , भाजपा का विधायक ओर कई लोगो की सदस्यता रद्द हुई  कालका विधायक   की भी हुई थी लेकिन हाई कोर्ट द्वारा सटे लगाने पर सदस्यता बहाल हो गयी। उन्होंने कहा कि 2019में राहुल गांधी ने एक विशेष सरनेम वाले  सब लोगो को चोर कहा, इससे उस समाज की भावनाएं आहत हुई और माफी न मांगने पर 2साल की सजा हुई । जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब उस समय मनमोहन सिंह के हाथ से लेकर कागज राहुल ने फाड़ा  था जिसमें यही था कि 2साल की बजाए 6साल की सजा पर सदस्यता रद्द होनी चाहिए उसी कागज को न फाड़ते तो यह नहीं होता। 

उन्होंने कहा कि उस दिन राहुल गांधी अगर उस कागज को ना फाड़ते तो आज उनकी सदस्यता रद्द नहीं होती। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने राहुल गांधी को अन्य मुद्दों पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कई बार माफी मांगने के मौके मिले लेकिन माफी नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि कई बार नेता को उन बातों के लिए भी माफी मांगनी पड़ जाती है जहां गलती ना की हो। ओपी धनखड़ ने हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की  खराब हुई फसल पर बोलते हुए कहा कि रबी की फसल हर जिले में ओलावृष्टि के चलते प्रभावित हुई है और हर जिले में हजारों एकड़ जमीन प्रभावित हुई है।

 उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं और सर्वे किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट और बीमा के तहत इनकी पूर्ति की जाएगी और जो ब्लॉक बीमा नहीं करा पाते उनको डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि किसान भाइयों से अपील है कि जागरूक होकर अपनी अपनी फसलों की गिरदावरी वह सर्वे करवाने का काम करें।

Leave a comment